शारीरिक संबंधी अपराध घटित करने वाले आदतन बदमाश एवं संपत्ति संबंधी अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की नवीन सूची खोली गई..पढ़ें पूरा ब्यौरा

Advertisements
Advertisements

जिसमें जिले में 29 गुण्डा बदमाश एवं 18 निगरानी बदमाश की नवीन फाईल खोली गई

15 निगरानी बदमाशों का श्रेणी परिवर्तन कर माफी बदमाश की सूची में सम्मिलित किया गया

04 निगरानी बदमाश एवं 07 गुण्डा बदमाश की फाईल नस्तीबद्ध किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना क्षेत्र के ऐसे बदमाश जो शारीरिक मारपीट, लड़ाई झगड़ा, दहशतगर्दी, रंगदरी एवं आम जगहों में भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित करते है जिनके विरूद्ध थाना चौकी में शिकायत करने में आमजन डरते है ऐसे सक्रिय बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा बदमाश की सूचीबद्ध करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध में कई बार चालान हुये सक्रिय व्यक्ति के विरूद्ध खुली निगरानी में नवीन हिस्ट्रीशीट तैयार करने एवं वृद्ध हिस्ट्रीशीटर जो 10-15 वर्षो से आपराधिक जीवन छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ा हो ऐसे व्यक्तियों को निगरानी बदमाश की सूची से माफी बदमाश तथा ऐसे निगरानी बदमाश जो अन्यत्र निवासरत हो उनकी फाईल को स्थानांतरित करने एवं मृत निगरानी बदमाश के फाईल को नस्तीबद्ध करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के पालन में जिले के थाना जांजगीर निगरानी बदमाश 01, गुण्डा बदमाश 02, थाना अकलतरा गुण्डा बदमाश 02, थाना पामगढ़ गुण्डा बदमाश 03, थाना शिवरीनारायण गुण्डा बदमाश 01, थाना नवागढ़ निगरानी बदमाश 02, गुण्डा बदमाश 01, थाना बलौदा निगरानी बदमाश 02, थाना चांपा निगरानी बदमाश 02, थाना सारागांव गुण्डा बदमाश 03, थाना जैजैपुर गुण्डा बदमाश 01, निगरानी बदमाश 01, थाना बाराद्वार गुण्डा बदमाश 02, थाना बिर्रा गुण्डा बदमाश 01, थाना हसौद गुण्डा बदमाश 02, थाना सक्ती निगरानी बदमाश 05, गुण्डा बदमाश 02, थाना मालखरौदा गुण्डा बदमाश 02, चौकी अड़भार निगरानी बदमाश 01, थाना डभरा निगरानी बदमाश 02, गुण्डा बदमाश 01, थाना चंद्रपुर गुण्डा बदमाश 02, थाना मुलमुला निगरानी बदमाश 02, गुण्डा बदमाश 02, चौकी फगुरम निगरानी बदमाश 02 इस प्रकार कुल 18 निगरानी बदमाश एवं 29 गुण्डा बदमाश की नवीन सूची तैयार की गई है।

वह अपराधी जिनका निगरानी खोला गया था और वर्तमान में आपराधिक कृत्य छोड़कर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहें है तथा वृद्ध हो चुके है। ऐसे निगरानी बदमाशों का श्रेणी में परिवर्तन कर माफी बदमाश में लाया गया है जिसमें थाना पामगढ़ में 01, थाना शिवरीनारायण 03, थाना सारागांव 01, थाना बाराद्वार 02, थाना चंद्रपुर 01, थाना नगरदा में 07 कुल 15 अपराधियों को निगरानी बदमाश से माफी बदमाश में लाया गया है।

ऐसे निगरानी बदमाश जिनकी मृत्यु हो चुकी है जिसमें थाना पामगढ़ से 02, थाना सक्ती से 01, थाना नगरदा से 01 कुल 04 निगरानी बदमाशों का फाईल नस्तीबद्ध किया गया है।

ऐसे गुण्डा बदमाश जो विगत 15-20 वर्षो से आपराधिक कृत्य छोड़कर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहें है थाना अकलतरा 03, थाना सारागांव 01, थाना सक्ती 02, थाना डभरा 01 कुल 07 गुण्डा बदमाशों का फाईल नस्तीबद्ध किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!