कन्या मीडिल स्कूल से कम्प्यूटर सेट व टीव्ही की चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के कम्प्यूटर सेट एवं टी.व्ही. हुए बरामद

Advertisements
Advertisements

प्रकरण के मुख्य आरोपी रितेश दास को पूर्व में भेजा जा चुका है जेल

आरोपी के कब्जे से चोरी गये कम्प्यूटर सेट एवं टी.व्ही. कीमती 15 हजार रूपये किया गया बरामद

आरोपी भरत बंजारे थाना जैजैपुर का निगरानी बदमाश है।

आरोपी के विरूद्ध थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 158/21 धारा 457, 380,411 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थिया श्रीमती महेश कुमारी मनहर उम्र 47 वर्ष निवासी जैजैपुर द्वारा दिनांक 28.09.21 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 27-28.09.21 की दरम्यानी रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शा. क. पू. मा. विद्यालय जैजैपुर के कमरे में लगे ताला को तोड़कर  कम्प्यूटर सेट, एलईडी टीव्ही, स्पीकर व केबल वायर को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 158/21 धारा 457,380,411 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था कि दिनांक 26.07.22 को आरोपी भरत बंजारे के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना जैजैपुर पुसि द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रितेश दास महंत से चोरी के कम्प्यूटर सेट एलईडी टीव्हीए स्पीकर व केबल वायर को खरीदना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एलईडी टीव्ही, कम्प्यूटर सेट बरामद किया गया।

आरोपी भरत लाल बंजारे उम्र 38 वर्ष निवासी जुनवानी को दिनांक 26.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि संतोष तिवारी, आरण्. कामता मार्चे, संजय सोनवानी, राजेश यादव एवं देवनारायण चंद्रा का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!