नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा द्वारा जशपुर जिले के विभिन्न संस्थानों व दुकानों को सुरक्षा के संबंध में दी जानकारी
July 27, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्रीमती योग्यता साहू ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपतकालीन सेवा अधि 2018 अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न व्यापारिक संस्थानों जैसे होटल, शो रूम, मोटर पार्ट्स, टायर ,फर्नीचर इत्यादि दुकानों का अग्नि सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकान संचालकों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी विस्तार से प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सभी दुकान संचालकों को अग्निशमन यंत्र लगाने की अनिवार्यता संबंधी जानकारी डायल 101, अग्निशमन यंत्र की प्रयोग में लाने कि आवश्यकता जैसी अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं से जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक(अ) शिवशंकर सोनपाकर, इंद्रजीत दास, फतेश्वर साय, आइरिस तिर्की, मुकन्दर नायक उपस्थित थे।