कैलाश गुफा में आये श्रद्धालु की मोटर सायकल चोरी करने वाले 17 वर्षीय अपचारी बालक को तत्काल संरक्षण में लेकर पूछताछ उपरांत किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया गया पेश
July 27, 2022आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी किया हुआ मोटर सायकल को जप्त किया गया
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अन्य मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 डी.ई. 7347 बरामद किया, वास्तविक मालिक की पतासाजी जारी
चौकी पण्डरापाठ थाना बगीचा में अपचारी आरोपी के विरूद्व धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
प्रार्थी जगेश्वर यादव उम्र 30 साल निवासी आर.के.कॉलेज के पास अंबिकापुर ने दिनांक 26.07.2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.07.2022 को यह अपने अपाचे मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 डी.के. 7024 में गायबुड़ा स्थित कैलाश गुफा मेला में घूमने आया था, अपनी मोटर सायकल को एक जगह खड़ी किया था, कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो उसके मोटर सायकल को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले चुका था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी पण्डरापाठ में धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर चौकी पण्डरापाठ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उक्त चोरी के आरोपी अपचारी बालक आरोपी उम्र 17 साल को तत्काल दिनांक 26.07.2022 को संरक्षण में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त चोरी के अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ प्रार्थी का अपाचे मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 डी.के. 7024 मिलने पर जप्त किया गया। उक्त अपचारी आरोपी के पास चोरी का एक अन्य मोटर सायकल मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 डी.ई. 7347 मिला उसे भी जप्त कर वास्तविक मालिक की पतासाजी की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में स.उ.नि. संतोष सिंह, प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. 122 विनोद भगत, आर. 177 कैफाश कुजूर, आर. 753 तिलक साय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।