जशपुर सरगुजा जिले में खेलो के विकास के लिये संयुक्त खेल संगठन की बैठक सम्पन्न, खेल प्रतिभाओं को अवसर एवं प्रशिक्षण देने का लिया निर्णय

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर. सरगुजा एवं जशपुर जिले में विभिन्न खेलों के विकास और उसकी नवीन कार्यकारिणी एवं एसोशिएशन गठन के संबंध में अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ संयुक्त खेल संगठन के अध्यक्ष वरुण पाण्डेय एवं ताइक्वांडो कोच राधेश्याम मणिपुरी (अंबिकापुर), संचालक श्रवण पाण्डेय एवं इंडियन सेल्फ डिफेंस छत्तीसगढ़ की सचिव श्रीमती रूखमणी रानू की उपस्थिति में विशेष परिचर्चा एवं बैठक आयोजित की गई।

सरगुजा जिले एवं जशपुर जिले के संयुक्त खेल संगठन की इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने खेलों को ग्रामीण और दूरस्थ अंचल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देने की सहमति व्यक्त किए। ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु आपसी सहमति भी पारित की गई।

इस अवसर पर जिला शोतोकान कराते संघ जशपुर जिले के अध्यक्ष प्रकाश टोप्पो, सचिव शोभित जोनी लकड़ा, कोषाध्यक्ष विकास पन्ना एवं मिलन किंडो, निर्मल खाखा, पूनम, अंजू, किलन खुशबू, अनुषा, निधि, स्तुति, अस्ति पूजा, रेशमा, वीरेंद्र कुमार, हेंड्रित, दीपक, रति, कुलदीप, आराधना, प्रतिमा,वीरेंद्र तिग्गा, पेत्रुस, अंकित, विवेक, जीवन, सतेंद्र, एमिल, राजू, रामनंदन, अजय कौशल, रिमिका, एलियश, सुनील उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!