पुलिस की अवैध कच्ची महुआ शराब की रेड कार्यवाही : 25 लीटर कच्ची महुवा शराब के साथ बाईक जप्त

Advertisements
Advertisements

जप्ती – 25 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती करीब 2500/रू एवं 01 होंडा साईन मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DK 6341 कीमती करीबन 10000/रु आरोपी के कब्जे से जप्त

नामआरोपी – दिलहरण मरकाम पिता चमारसिंह मरकाम उम्र 38 वर्ष साकिन धवराभांठा बोकराईल थाना पाली जिला कोरबा (छ०ग०)

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक महोदय  संतोष सिंह (भा०पु० से०) द्वारा अवैध कारोबार (अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब विक्री) पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया था। दिये गये निर्देशों के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के दिशा निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 27/07/2022 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति पाली रोड तरफ से होंडा साईन मोटर सायकल में अवैद्य महुवा शराब बिक्री हेतु लेकर आ रहा है। की मुखबिर सुचना पर  पुलिस टीम के द्वारा नॉनबीर्रा रोड में नाकेबंदी लगाकर पकड़ा गया उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दिलहरण मरकाम पिता चमारसिंह मरकाम उम्र 38 वर्ष साकिन धवाईभाठा बोकराईल थाना पाली का निवासी होना बताया मौके पर उक्त व्यक्ति के मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक CG 04 DK 6341 को तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के बोरी में अंदर पारदर्शी प्लास्टिक के अंदर करीबन 25 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला जिसके सम्बंध में धारा 91 जा फौ का नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया जो समक्ष गवाहों के कोई भी वैध दस्तावेज/लायसेंस नहीं होना लेख कर लिखित में देने पर आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं वाहन मोटर सायकल क्रमांक CG04 DK 6341 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरुध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध करने पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!