रायपुर मंडल में रायपुर-तिल्दा नेवरा-रायपुर के मध्य मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग

July 28, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से 27 जुलाई, 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों पर रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह (GERJESH Pratap singh) के नेतृत्व में  सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक  टीटीई, आरपीएफ स्टाफ एवं  जीआरपी स्टाफ भी शामिल थे।

इसमें विभिन्न गाड़ियों में रायपुर से तिल्दा नेवरा एवं तिल्दा नेवरा से रायपुर के मध्य तथा रायपुर स्टेशन पर चेकिंग की गई। इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में कुल 96  मामलों से 46610/- रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

 साथ ही दिव्यांग डिब्बा, महिला डिब्बा , न्यूसेंस, अनाधिकृत रूप से प्रवेश ,अवैध वेंडिंग, पायदान  पर यात्रा करना, अनधिकृत रूप से चैन पुलिंग जैसे 32 मामले भी पकडे गये

रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।