शासकीय गोदाम से खाद चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुये खाद 8 बोरी, खाद बिक्री की रकम 6000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त टाटा वाहन जेनान योद्धा 1700 को किया गया बरामद

July 28, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर किया गया था विशेष टीम का गठन

आरोपियों को ग्राम धरदेई जिला मुंगेली से गिरफ्तार करने में मिली सफलता

आरोपियों को दिनांक 28.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रमांक 298/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी लेखराम कश्यप उम्र 55 वर्ष निवासी कुटरा ने दिनांक 20.07.22 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 19-20.07.22 के शाम 04 बजे से सुबह 10 बजे के मध्य ग्राम मेंहदा के सहकारी गोदाम में रखे 65 बोरी डीएपी खाद कीमती 87750 रूपये को शटर को काटकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अप.क्रमांक 298/22 धारा 457,380 भादवि  पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना के दौरान घटना स्थल से प्राप्त दस्तावेज एवं मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी राजकुमार पात्रे उम्र 34 वर्ष एवं ब्राइटन पात्रे उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी चिरौटी थाना सरगांव द्वारा चोरी करने की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना पामगढ़ से टीम बनाकर उक्त दोनो आरोपियों के रहने के संभावित स्थानों पर लगातार 04 दिनों से दबिश दी जा रही थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सतत् निगाह रखते हुये उनके आने जाने के संभावित स्थानों पर रात्रि में एम्बुश लगाया गया था इसी दौरान आरोपी राजकुमार पात्रे एवं ब्राइटन पात्रे को ग्राम धरदेई थाना सरगांव जिला मुंगेली से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ग्राम मेंहदा के सहकारी गोदाम से डीएपी खाद की चोरी करना स्वीकार करते हुए डीएपी खाद को खेत में उपयोग करना बताया एवं इनके पास बचे डीएपी खाद 08 बोरी, खाद बिक्री की रकम 6000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त टाटा वाहन जेनान योद्धा 1700 को बरामद किया गया एवं बाकी डीएपी खाद को खेत में उपयोग करना बताया गया।

आरोपी राजकुमार पात्रे उम्र 34 वर्ष एवं ब्राइटन पात्रे उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली को दिनांक 28.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में उनि ओमप्रकाश कुर्रे, सउनि अरूण सिंह, सुनील टैगोर प्रधान आर. राजेश कोशल,े आर. श्रीकांत सेंगर, महेन्द्र राज, रज्जू रात्रे, शिव रायसागर, अनुज खरे, टिकेश्वर राठौर एवं संदीप डहरिया का सराहनीय योगदान रहा।