हरेली त्यौहार के अवसर पर रक्षित केन्द्र जशपुर में पुलिस परिवार के बच्चों एवं कर्मचारियों के मध्य खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
July 28, 2022प्रतियोगिता में मुख्य रूप से गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, खोखा, फुटबॉल, फुगड़ी, कुर्सी दौड़ एवं निंबू दौड़ का आयोजन किया गया,
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु रक्षित निरीक्षक जशपुर द्वारा ईनाम प्रदान किया गया,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
हरेली त्यौहार के अवसर पर आज दिनांक 28.07.2022 को रक्षित केन्द्र जशपुर स्थित ग्राउंड में पुलिस परिवार के बच्चों के मध्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बच्चों के मध्य गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, खोखा, फुटबॉल, फुगड़ी, कुर्सी दौड़ एवं निंबू दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में फुगड़ी दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम कु. गरिमा प्रजापति, द्वितीय कु. दिव्या यादव, तृतीय स्थान में कु. अंषु यादव रही, बालक वर्ग में प्रथम मयंक नाग, द्वितीय-षैलेन्द्र पटेल, तृतीय सुमन भगत रहे। कुर्सी दौड़ में प्रथम इषांत मिंज, द्वितीय रूची प्रजापति, तृतीय गौरव कुमार रहे। निंबु दौड़ में प्रथम हर्ष तिर्की, द्वितीय अमानत टोप्पो, तृतीय दीप रामटेके रहे। लंगड़ी दौड़ में प्रथम हितेश कुमार, द्वितीय-एकता कुजूर, अंशु यादव, तृतीय दिव्यांश रहे। फुटबाल पुरूष वर्ग में प्रथम अनुप तिग्गा, द्वितीय-अनुज भगत, शषांक मिंज, तृतीय दीप रामटेके रहे। फुटबॉल वरिष्ट वर्ग में प्रथम बूटा सिंह, द्वितीय-मनोज तिर्की एवं तृतीय हर्ष तिर्की रहे।
उक्त प्रतियोगिता में जिन बच्चों को ईनाम नहीं मिला और जिन्हें 02-03 ईनाम मिले उन्हें ईनाम एक-दूसरे से बांटकर भाई-चारा एवं दोस्ती बढ़ाने पर जोर दिया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर, Sdop जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार, रक्षित रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के साथ अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।