निजात अभियान के अंतर्गत मेडिकल दुकान संचालकों की ली गई मीटिंग, बिना प्रिसक्रिप्शन एवं प्रतिबंधित दवाएं बिक्री न करने हेतु दी गई समझाइश

July 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाए जाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है , इस अभियान के प्रथम चरण में जिले के सभी मेडिकल दुकान संचालकों का मीटिंग लेकर नशीली दवाओं की बिक्री न करने , बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन एवं प्रतिबंधित दवाओं को बिक्री न करने के संबंध में समझाइश दिया जा रहा है।  सभी थाना चौकी प्रभारी गण  अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के दुकान संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें समझाइश दे रहे हैं ।

इसी क्रम में चौकी रामपुर अंतर्गत मेडिकल दुकान संचालकों का मीटिंग नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के नेतृत्व में  चौकी रामपुर में लिया जाकर बिना पर्ची दवा न देने ,प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करने सहित  आवश्यक निर्देश दिए गए  साथ ही  सड़क को कवर करते हुए एंगल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु समझाइश दिया गया ।  मीटिंग में चौकी प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक कृष्णा साहू , कोरबा मेडिकल स्टोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिव्यानंद अग्रवाल सहित सभी मेडिकल स्टोर के संचालक उपस्थित थे ।