फरसाबहार बीएमओ को कारण बताओ नोटिस : महिला नसबंदी हेतु निर्धारित प्रकरण से अधिक प्रकरण भेजने पर जारी हुआ नोटिस

फरसाबहार बीएमओ को कारण बताओ नोटिस : महिला नसबंदी हेतु निर्धारित प्रकरण से अधिक प्रकरण भेजने पर जारी हुआ नोटिस

July 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नसबंदी हेतु प्रतिदिन अधिकतम 20 हितग्राही भेजने हेतु विकासखण्डों को निर्देशित किया गया है। विगत दिवस 14 जुलाई को विकासखण्ड फरसाबहार के द्वारा निर्धारित कोटे से अधिक प्रकरण महिला नसबंदी हेतु जिला चिकित्सालय को भेजा गया। जिससे महिलाओं में आक्रोश एवं चिकित्सालय में अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। उक्त हेतु फरसाबहार बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला चिकित्सालय की सर्जन डॉ. उषा लकडा के अवकाश में जाने के कारण कांसाबेल के डॉ. एस. तिर्की सर्जन की ड्यूटी लगायी गयी है जिनके द्वारा महिला नसबंदी सम्पादित की जा रही है। समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जिला चिकित्सालय जशपुर से समन्वय कर निर्धारित संख्या में ही प्रकरण भेजने हेतु पुनः निर्देशित किया गया है।