उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य ‘‘उजाला दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एन.टी.पी.सी., सी.एस.पी.डी.सी.एल., एवं  क्रेडा, के सौजन्य से 28 जुलाई को ‘‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’’ उजाला दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय जांजगीर कचहरी चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल ने हरेली त्यौहार की सबको बधाई दी। उन्होंने ऊर्जा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मनाएं जा रहे ‘‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’’ उजाला दिवस की सराहना करते हुए लोगों को बिजली के महत्व को बताया और सौर ऊर्जा का उपयोग कर भविष्य के लिए  ऊर्जा संरक्षण करने पर जोर दिया साथ ही केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनायों के बारे में जानकारी दिया। विधायक श्री चंदेल ने आंधी-तूफान और बारिश में संघर्ष करते हुए जिला वासियों को बिजली प्रदान कर रहे ऊर्जा विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिला जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न ग्रामों से लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!