विधायकों की माँग पर मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए आंकलन के दिए निर्देश
August 1, 2022अल्प वृष्टि और किसानों के समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने इसे गंभीरता से लेकर तत्काल आंकलन करने के निर्देश दिए:- यू.डी. मिंज
संसदीय सचिव यू डी मिंज ने मुख्यमंत्री धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हित में काम किया है
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
सरगुजा संभाग में कम बारिश के चलते विधायकों ने मुख्यमंत्री से सरगुजा संभाग की कुछ तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की थी
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों की माँग पर कम बारिश की नजरी आंकलन के दिये निर्देश है
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे. ज्ञात हो कि गत दिनों विधायक बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज,यू डी मिंज, गुलाब कामरो ने इस संबंध में पत्र लिख कर किसानों को राहत देने एवं .सूखा प्रभावित घोषित कर फसलों का मुआवजा देने की मांग की है । गांवों में रोजगार पैदा करने वाले और राहत पहुंचाने वाले काम की माँग की थी
जिले के कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज ने कहा कि सरगुजा में बारिश कम हुई लगभग 30% बारिश हुई है, जुलाई तक सरगुजा संभाग के तीन जिलों बलरामपुर , जशपुर और अंबिकापुर में औसतन 40 प्रतिशत से कम वर्षा हुई है, किसानों की फसल खेतों में ही सूख चुकी है । गांवों में किसानों – मजदूरों के लिए किसी मद में कोई काम संचालित नहीं हो रहा है । रोजगार गारंटी का भी काम नहीं चल रहा है । हमने संभाग के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री जी से तीनों जिलों को सूखा प्रभावित घोषित कर फसलों का मुआवजा देने की मांग की है । गांवों में रोजगार पैदा करने वाले और राहत पहुंचाने वाले काम भी शुरू कराए जाएं ।मुख्यमंत्री जी ने किसानों के समस्या को देखते हुए हमारी माँग को गंभीरता से लिया है और उन्होंने तत्काल इसके आंकलन करने के निर्देश दिए है हम मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते है.
छग में अब तक बारिश की स्थिति
जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 559.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है । राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 31 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1427.7 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 209.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है । सरगुजा में 224.0 मिमी , में सूरजपुर में 294.1 मिमी , जशपुर में 281.8 मिमी,कोरिया में 325.8 मिमी , रायपुर में 370.5 मिमी , बलौदाबाजार में 542.9 मिमी , गरियाबंद में 640.4 मिमी , महासमुंद में 564.5 मिमी , धमतरी में 667.2 मिमी , बिलासपुर में 605.0 मिमी , मुंगेली में 619.1 मिमी , रायगढ़ में 524.5 मिमी , जांजगीर – चांपा में 664.4 मिमी , कोरबा में 434.0 मिमी , गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही में 536.1 मिमी , दुर्ग में 508.8 मिमी , कबीरधाम में 547.5 मिमी , राजनांदगांव में 596.1 मिमी , बालोद में 683.7 मिमी , बेमेतरा में 385.5 मिमी , बस्तर में 707.8 मिमी , कोण्डागांव में 642.0 मिमी , कांकेर में 770.6 मिमी , नारायणपुर में 590.1 मिमी , दंतेवाड़ा में 744.0 मिमी और सुकमा में 544.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई ।