मनोरा के शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित प्रार्थना ही कराया जा रहा
August 1, 2022विद्यालय में छात्रों से नहीं कराया जाता डेस्क बेंच ढुलवाने का कार्य
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड मनोरा के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बीईओ मनोरा द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय में अंग्रेजी में कराया जा रहा प्रार्थना किसी धर्म विशेष से संबंधित नहीं था। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित प्रार्थना ही कराया जाए। वर्तमान में विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित प्रार्थना ही कराया जा रहा है।
जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि विद्यालय में बच्चों से डेस्क बेंच ढुलवाने की शिकायत सही नहीं है। विगत 20 जुलाई 2022 को कक्षा चौथी में नन्हे छात्रों के लिए कुछ डेस्क बेंच कम पड़ जाने के कारण उनके द्वारा कक्षा आठवीं के बड़े बच्चों से डेस्क बेंच लाने का आग्रह किया गया जिसके आधार पर कक्षा आठवीं के छात्रों ने दूसरे कक्षा से बेंच डेस्क लाकर कक्षा चौथी के छात्रों को दिया था। विद्यालय में छात्रों से डेस्क बेंच ढुलवाने का कार्य नहीं कराया जाता है।