जिला जांजगीर के थाना सारागांव एवं अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले मुख्य सरगना सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया गया था विशेष टीम का गठन

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से 08 लाख से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य समान किया गया बरामद

मामले का मुख्य आरोपी अमृत पटेल उर्फ पतालू पटेल को पूर्व में चोरी के मामलें में थाना खरसिया जिला रायगढ द्वारा किया गया गिरफ्तार, वो पुलिस की अभिरक्षा से हो गया था फरार

आरोपियों ने जिला जांजगीर चाम्पा के थाना सारागांव, थाना अकलतरा, थाना जैजेपुर एवं थाना सक्ती क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आये दिन हो रहे चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा (नकबजनी) चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु थाना प्रभारी सारागांव उनि सुरेश धु्रव के नेतृत्व में विभिन्न थानों से 08 अधिकारी/कर्मचारियों की टीम गठित किया गया था, इनके द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपियों के संबंध में पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर लगाये गये थे, इसी दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के संबंध में मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना सक्ती क्षेत्र के ग्राम सरवानी का रहने वाला अमृत पटेल जो रायगढ पुलिस के अभिरक्षा से भागकर आया है  एवं थाना सारागांव क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

जिसकी सूचना पर गठित विशेष टीम द्वारा संदेही अमृत पटेल के संबंध में पुरी जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि अमृत पटेल जिला रायगढ थाना खरसिया क्षेत्र से पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर गिरफ्तारी के डर से छिप रहा है। जिस पर संदेही अमृत पटेल के संपर्क में रहने वाले अन्य व्यक्तियों से संदेही अमृत पटेल के बारे में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि संदेही अमृत पटेल वर्तमान में जिला कोरबा थाना दर्री क्षेत्र ग्राम चोरभट्ठी में रहता है और वही से अपने साथियों के साथ मोटर सायकल में देर रात जिला जांजगीर-चाम्पा आकर चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस कोरबा अपने घर चला जाता है।

जिसके पश्चात् टीम द्वारा अमृत पटेल के संबंध में तकनीकी जानकारी लेने पर पता चला कि दिनांक 31 जुलाई 2022 के मध्य रात्रि अमृत पटेल कोरबा से जांजगीर की ओर आ रहा है, तब टीम द्वारा कोरबा से जांजगीर आने वाले रास्तें में एम्बुस लगाकर घेराबंदी कर आरोपी अमृत पटेल एवं उसके साथी नागेन्द्र पटेल निवासी सक्ती हाल मुकाम गोपलपुर कोरबा थाना दर्री को उसके मोटर सायकल के साथ पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर जिला जांजगीर चाम्पा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने साथी उत्तम कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 सक्ती के साथ मिलकर थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम चोरिया, अफरीद, कमरीद, देवरी, रोहदा, थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार, लटिया एवं थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम दतौद थाना सक्ती क्षेत्र के ग्राम आमापाली, एवं मल्दी के घरों से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल औजार, सोने चांदी के जेवरात चोरी गये मोबाईल फोन एवं नगदी रकम उनके घरों से बरामद किया गया।

आरोपियों के कब्जे से निम्न मशरूका बरामद किया गया –

सोना चांदी मोबाईल, मोटर सायकल कुल कीमती 8,20,000/- रूपये लगभग

01. सोने का जेवरात कुल वजनी 67.800 ग्राम लगभग कीमती 4,39,000/- रूपये

02. चांदी का जेवरात कुल वजनी 1370 ग्राम लगभग कीमती 81,460/- रूपये

03. मोबाईल फोन 08 नग कीमती 65,000/- रूपये

04. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सी.जी.11 बी.ई 6938 एवं चोरी के रकम से खरीदा मोटर सायकल हीरो इस्ट्रीम कीमती 2,30,000/- रूपये

05. नगदी रकम 30,000/- रूपये

06. घटना में प्रयुक्त औजार

आरेापियों का नाम पता –

01.अमृत पटेल उर्फ पतालू पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी सरवानी थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम ग्राम चारभटठी थाना दर्री जिला कोरबा (मुख्य सरगना)

02. उत्तम कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा।

03. नागेन्द्र कुमार पटेल उर्फ नागू निवासी वार्ड क्रमांक 04 बंधवा तालाब के पास सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम ग्राम गोपालपुर थानादर्री जिला कोरबा।

जिले के थाना क्षेत्रों में हो रही अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी में उप निरीक्षक सुरेश धुव थाना प्रभारी सारांगांव, हायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक- रोहित कहरा, मनीष राजपुत एवं अर्जुन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!