समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा की, टीकाकरण के लिए डोर-टु-डोर अभियान चलाए: तारन प्रकाश सिन्हा
August 2, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय सीमा बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति तथा समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डोर-टु-डोर टीकाकरण का अभियान चालाने और पात्र लोगों के टीकाकरण के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय सीमा में इसके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वें समय पर दफ्तर पहुंचे और विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं की कार्यों की समीक्षा करें, साथ ही नियमित फील्ड का दौरा करें। इससे निश्चित ही आपके विभागों के कार्यों में प्रगति आएगी।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों के साथ बीईओ और अन्य विभाग के संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से आपस में समन्वय बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने, गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच कराने, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत लक्ष्य पूरा करने, राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत सदस्यों का बैंक खाता खोलने, अकलतरा और सक्ती में हमर लैब की स्थापना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
टीकाकरण हेतु पात्र हितग्राहियों को करें प्रेरित
कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने एवं टीकाकरण करने के लिए व्यापक डोर-टु-डोर अभियान चलाने के निर्देंश दिए। उन्होंने जिले में दूसरे डोज नहीं लगाने वाले लोगों की पहचान कर अभियान चलाकर दूसरे डोज के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बूस्टर डोज लगाने के साथ कोरोना बचाव प्रबंधन हेतु अलर्ट रहने और बड़े गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने सभी एसडीएम और सीईओ जनपद, तहसीलदार को भी टीकाकरण अभियान में शामिल होते हुए इसके प्रचार-प्रसार के लिए कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, डीएफओ श्री सौरभ सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।