जिले में गरिमामय पूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, कलेक्टर बैठक लेकर तैयारी के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सामान्य प्रशासन से जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप समारोह का आयोजन करने कहा है। ऐसे शैक्षणिक संस्थान जहां अध्ययन-अध्यापन का कार्य हो रहा है वहां पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा, किंतु सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला स्तर, जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस बार भी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। जिला स्तर पर शासन द्वारा विनिर्दिष्ट माननीय मंत्री जी के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वही जनपद एवं तहसील स्तर पर जनपद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वही ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा एवं बड़े गाँव स्तर पर गाँव के मुखिया के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने जिले में 15 अगस्त, 2022 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, डीएफओ श्री सौरभ सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!