मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अपचारी बालक को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड जशपुर में किया गया है पेश
August 3, 2022थाना-बागबहार में अपराध क्रमांक 108/2022 धारा 457, 380, 511, 34 भादवि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
दिनांक 31 जुलाई 2022 को प्रार्थी घनश्याम यादव निवासी छातासरई ने थाना-बागबहार में लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि प्रार्थी का चिकनीपानी तिराहा में मोबाइल दुकान है, दिनांक 30 जुलाई 2022 को शाम 07:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। कुछ दिन पूर्व प्रार्थी के मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी जिस कारण प्रतिदिन रात्रि करीब 11-12:00 बजे दुकान चेक करने जाता था। दिनांक 30 जुलाई 2022 के रात्रि में 11:30 बजे मोबाइल दुकान चेक करने गया तो शटर करीब 02 फिट उठा था, पास में जाकर देखा तो 02 आदमी मोबाइल सामानों की चोरी कर रहे थे। प्रार्थी द्वारा 01 आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गया तथा दूसरा आरोपी शटर बंद करने से पकड़ा गया। दूसरा पकड़ा गया नाबालिग बालक को पूछताछ करने पर बताया कि उसका साथी राजेश उर्फ राजू यादव निवासी-दिवानपुर पत्थलगांव के साथ चोरी का मोटर सायकिल में चोरी करने के लिए निकले थे तथा चिकनीपानी मोबाइल दुकान में चोरी करने घुसे थे।
प्रार्थी घनश्याम यादव की रिपोर्ट पर थाना बागबहार में अपराध क्रमांक 108/2022 धारा 457, 380, 511, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। अपचारी बालक को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर दिनांक 01 अगस्त 2022 को किशोर न्याय बोर्ड जशपुर में पेश किया गया एवं फरार आरोपी राजेश यादव उर्फ राजू उम्र 19 वर्ष निवासी-दिवानपुर पत्थलगांव को मुखबीर सूचना पर बागबहार पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दिनांक 02 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी की मोटर सायकिल बजाज प्लेटिना नंबर CG 13UJ 7149 को आरोपी से जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पत्थलागांव, सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी चौकी प्रभारी-कोतबा, सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम थाना बागबहार एवं आरक्षक क्रमांक 157 राजकुमार, आरक्षक क्रमांक 782 शंकरराम बेसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।