घर में घुसकर मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी सुखलाल राम को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी किया हुआ तीन मोबाईल हैण्डसेट आरोपी से किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

थाना जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 265/2022 धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 03 अगस्त 2022 को प्रार्थी रामकेश्वर यादव उम्र 26 साल निवासी मधुवनटोली जशपुर ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.07.2022 की रात्रि घर में खाना खाकर 10:30 बजे सो गया था और अपने तीन मोबाईल Oppo, Realme एवं i-Phone टेबल में रखा था, तीनों का कुल कीमत रूपये  69,500/- है। दिनांक 31.07.2022 की सुबह 6:00 बजे उठकर देखा तो टेबल पर तीनों मोबाईल फोन नहीं था, खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चला, रिपोर्ट पर थाना जशपुर में अपराध क्रमांक 265/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जशपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी का पता-तलाश करने पर सुखलाल राम निवासी ग्राम केरे के पास 03 मोबाईल हैण्डसेट होने की सूचना मुखबीर से मिलने पर आरोपी सुखलाल राम उम्र 27 साल निवासी केरे थाना जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा मोबाईल हैण्डसेट चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी से मोबाईल Oppo, Realme एवं काला रंग का i-Phone जप्त कर दिनांक 03 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर तिवारी, हायक निरीक्षक नसीरूद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक 362 धर्मेन्द्र राजपूत, आरक्षक 688 अमित भगत, आरक्षक शोभनाथ सिंह एवं नगर सैनिक थानेश्ववर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!