चोरी के 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर को मिली सफलता

चोरी के 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर को मिली सफलता

August 3, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी को दिनांक 03.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

आरोपी के विरूद्ध अप.क्रमांक 524/ 2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी अनिल कुम्हार निवासी कनई ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02-03.08.22 की दरम्यानी रात्रि अपने घर में सो रहा था उसी समय रात्रि में आहट की आवाज सुनकर प्रार्थी उठा तो देखा कि कोई अज्ञात चोर उसके बेडरूम में रखे पेटी से नगदी रकम चोरी कर भागने लगा तब प्रार्थी अपने भाई को आवाज देकर उठाया। दोनों भाई द्वारा भाग रहे अज्ञात चोर को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम सालिकराम केंवट उम्र 45 वर्ष निवासी नहरपार पानी टंकी के पास कोरबा थाना सिटी कोतवाली कोरबा जिला कोरबा हाल मुकाम भैसा बाजार चांपा का निवासी होना एवं शराब के नशे में चोरी करना बताया।

जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 524/ 2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड दो नग टार्च एवं आरोपी के कब्जे से नकदी 1500 रुपये बरामद किया गया।

आरोपी को दिनांक 03.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।  आरोपी को गिरफतार करने में सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर आरक्षक दिलीप सिंह आरक्षक चालक सुनील साहू का विशेष योगदान रहा।