प्रदेश स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा की हुई रंगारंग शुरुआत

प्रदेश स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा की हुई रंगारंग शुरुआत

August 4, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

प्रदेश स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत आज जगदलपुर स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में हुई। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए स्पर्धा के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा जोन से पहुंचे खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। जामवाड़ा और जगदलपुर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नारायपुण के फुटबाॅल खिलाड़ी राजेश कोर्राम ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि कई ऐसे बच्चे हैं, जिनमें अद्भुत खेल कौशल होता है, किन्तु उन्हें अवसर नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता ऐसे ही खेल कौशल से भरपूर खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करता है, ताकि वे अपने कौशल के प्रदर्शन से देश-दुनिया में अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि गांव मंे रहने वाले बच्चे जब प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं, तब वे अन्य खिलाड़ियों के खेल कौशल को भी देख पाते हैं। इससे उनके खेल कौशल का विकास होने के साथ ही आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बस्तर में भी विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचनाओं का विकास हुआ है, जो बहुत ही कम जगह उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का बस्तर की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि वे यहां खेल भावना के साथ पूरे समर्पण के साथ खेलें। उन्होंने यहां खेलों के आयोजन को बस्तर के लिए सौभाग्य बताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी इस सुंदर धरती से संुदर यादें लेकर जाएं।

नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू ने खेलों में शामिल होने पहुंचे सभी बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि बस्तर में खेलों का आयोजन खुशी का अवसर है। उन्होंने परिश्रम और संघर्ष को सफलता के लिए आवश्यक बताते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आरएस चैहान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री राजेन्द्र डेकाटे, जिला मिशन समन्वयक श्री अखिलेश मिश्रा,  सहायक संचालक श्री विजेन्द्र डोंगरे, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र पांडे, श्री आशीष चैहान, खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री गरुण मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।

फुटबाल, योगा, डाॅज बाॅल, टेबल टेनिस में चार दिनों तक जौहर दिखाएंगे खिलाड़ी चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर जोन की मेजबानी में फुटबाल, योगा, डाॅज बाॅल और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें सुब्रतो फुटबाल मे 14 और 17 वर्ष आयुवर्ग के बालक व 17 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाएं, योगा में 14, 17 और 19 वर्ष आयुवर्ग की बालक व बालिकाएं, डाॅज बाॅल में 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं और टेबल टेनिस में 14, 17 व 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक व बालिकाएं अपना खेल जौहर दिखाएंगे।