जशपुर कलेक्टर ने बगीचा के एसडीएम व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, आमजनों की समस्याओ का त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
August 4, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस बगीचा के एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए जिससे आम जनता को सही समय पर इसका लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, रिकार्ड दुरूस्ती आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा समय-सीमा से बाहर के राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होने कार्यालय के कर्मचारियों से उनके दायित्वों एवं कार्यो की जानकारी लेेते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी को अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही। साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारी को अपनी-अपनी शाखा के सभी रिकार्ड अद्यतन और व्यवस्थित रखने के लिए कहा। साथ ही कार्यालय के दायरा पंजी, राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण, चालू प्रकरण, निराकृत प्रकरण, अर्थदण्ड संबंधी फाईलो एवं नस्तियों मार्डन रूम का निरीक्षण कर रिकार्ड के बेहतर संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम बगीचा श्री विजय प्रताप खेस, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।