जिला प्रशासन की सार्थक पहल से पहाड़ी कोरवा परिवार के दो बच्चों को पढ़ाई के लिए बालक आश्रम प्रवेश दिलाया गया
August 4, 202211 वर्षीय व्यंगराम एवं 09 वर्षीय प्रेमसाय, बलादरपाठ के बालक आश्रम में रहकर करेंगें पढ़ाई
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
दूरस्थ अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है। बच्चों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिले इसके लिए कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे अपना भविष्य सवार सकें।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के बच्चों को शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सन्ना के ग्राम बलादरपाठ के 11 वर्षीय व्यंगराम पिता ननका राम एवं 09 वर्षीय प्रेमसाय पिता सुधन राम को अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम बलादरपाठ में उनके अभिभावकों के साथ ले जाकर प्रवेश दिलाया गया है साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।