फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए दिया गया प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2023 के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा / तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, कानूनगो, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / तकनीकी स्टॉफ एवं निर्वाचन कार्य से संलग्न कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन आकांक्षा आवासीय परिसर ( जिला रोजगार कार्यालय, जिला पंचायत परिसर) जांजगीर में दोपहर 12:00 बजे से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी द्वारा पुनरीक्षण के पूर्व एवं पुनरीक्षण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण अंतर्गत ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें मतदाताओं की कुल संख्या 1500 से अधिक है, उन मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन का प्रस्ताव एवं जीर्ण-शीर्ण भवन होने की स्थिति भवन / स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव राजनैतिक दलों की सहमति लेते हुये भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

        प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री रमाकांत पांडेय, डॉ. एस. के. मधुकर, डॉ. मनीष साव, डॉ. भूषण कुमार, डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. एम. आर. बंजारे द्वारा मतदाता सूची अद्यतन करने, आधार संग्रहण (प्रपत्र- (ख), 04 नवीन आईता तिथियां प्रपत्रों में संशोधन, आवश्यक अनुबंधों के सही प्रविष्टि, मतदान केन्द्र युक्तियुक्तकरण तथा निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गई तथा आयोग से प्राप्त निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2023 के पूर्व 4 अगस्त से 24 अक्टूबर 2022 तक डुप्लीकेट एंट्री, फोटो सिमिलियर एंट्री, लॉजिकल एस ठीक करना एवं मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के विषय में विस्तृत विवरण दिया गया। इसी प्रकार पुनरीक्षण गतिविधियों के अंतर्गत 9 नवंबर 2022 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 8 दिसम्बर 2022 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करना, 26 दिसम्बर 2022 तक दावा-आपत्तियों का निराकरण एवं 5 जनवरी 2023 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किये जाने संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान जिले के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार, विधानसभा / तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, कानूनगो, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/तकनीकी स्टॉफ, निर्वाचन कार्य से संबंधित कर्मचारीगण एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!