नवरात्र एवं दशहरा पर्व के लिये कुनकुरी थाने में हुई शांती समिति की बैठक

October 6, 2021 Off By Samdarshi News

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़

कुनकुरी. पुलिस थाना कुनकुरी में आगामी त्यौहारो दुर्गा पूजा, दशहरा के दौरान शांती व्यवस्था बनाये रखने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पूजा पण्डालों के आयोजन समितियों एवं नागरिकों को बुलाकर विचार विमर्श कर व्यवस्था बनाई गई। जिसके अन्तर्गत शोभायात्रा एवं आयोजन के दौरान नियंत्रण एवं पण्डालों में अनुमति लेकर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ध्वनि विस्तारक का उपयोग करने की जानकारी दी गई साथ ही शासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन के बारे में भी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

सार्वजनिक व्यवस्था एवं पूजा आयोजनों को सूचारू रूप से संचालित करने के लिये साथ ही त्यौहारों में श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिये निर्देशो का पालन करने की समझाईश भी दी गई। बैठक में नगर के मध्ये से गुजरने वाले एनएच पर पूजा पण्डाल होने के कारण यातायात व्यवस्था सूचारू करने की मांग भी शांती समिति के सदस्यों द्वारा रखी गई। दशहरा के अवसर पर विसर्जन के दौरान निकली शोभायात्रा से प्रभावित होने वाली बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के विषय में बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा गया।

थाना प्रभारी ने सभी समितियों को पाण्डाल में रात्री में समिति के एक दो लोगो को उपस्थिति रहने के लिये कहा। समितियों ने भी पुलिस बल के पण्डाल क्षेत्र में गश्त करने हेतु निवेदन किया। शांती समिति की इस बैठक में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के साथ पुलिस थाना के स्टाफ, नपं अध्यक्ष अजेम टोप्पो, उपाध्यक्ष जगदीश आपट, सनातन धर्म दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ओम शर्मा, डुगडुगिया दुर्गा पूजा समिति से सुनील अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, विनित जिंदल, अमन शर्मा, मुरारी गुप्ता, राजीव गर्ग, मुलतान पवार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।