बांकी नदी जीर्णोद्धार अभियान : उद्गम स्थल सिटोंगा में स्थित सिरी और बांकी मंदिर के पास बाकी नदी उद्गम स्थल के जीर्णोद्धार के लिए जशपुर विधायक विनय भगत ने दिये 15 लाख रुपए और जिला प्रशासन ने खनिज न्यास निधि से बांकीनदी गम्हरिया पुल से वनश्री चेक डैम तक तार फेंसिंग और सौंदर्यीकरण के लिए दिए 5 लाख रुपए

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

बांकी नदी में जल संरक्षण के साथ  अब शुरू हुआ सौंदर्यीकरण का कार्य जिसमे  विधायक विनय भगत ने बांकी नदी उद्गम स्थल सिटोंगा के लिए 15 लाख और खनिज न्यास से कलेक्टर ने बांकी नदी तट पर गम्हरिया पुल से वनश्री चेकडैम तक तार फेंसिंग के साथ वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य के लिए पांच लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान कर योजना को आगे बढ़ाया है।

जशपुर विधायक विनय भगत ने जशपुर में बहने वाली जीवनदायिनी बांकी नदी जो अपना अस्तित्व खो रही थी जिसे जशपुर की जनता और जिला प्रशासन के सहयोग से विलुप्त हो रहे बांकी नदी के अस्तित्व को वापस लाने का प्रयास किया जो सफल रहा जशपुर के युवा विधायक विनय भगत ने जनता की भावनाओं को समझते हुए बांकी नदी के जीर्णोद्धार के लिए सामने आए और उन्होंने सिटोंगा बांकी नदी उद्गमस्थल के लिए 15 लाख की घोषणा की है, इसके साथ ही बांकी नदी तट पर तार फेंसिंग कर बृहद वृक्षारोपण के साथ नदी किनारे घूमने आने वालों को बैठने के लिए बेंच और लाईट लगाने का कार्य बांकी नदी के किनारे होगा जिसके लिए जिला खनिज न्यास निधि से जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने पांच लाख रुपये दिए हैं।

बांकी नदी के उद्गम स्थल सिटोंगा गांव में जहां सिरी और बांकी मईया का मंदिर बना हुआ है वह स्थान सिरी और बांकीनदी का उद्गम स्थल है, जिसके जीर्णोद्धार के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये की सौगात जशपुर विधायक विनय भगत ने दी है। इस निर्णय के बाद बाकी नदी जीर्णोद्धार समिति के लोग जशपुर की जनता में हर्ष व्याप्त है। इसके अलावा पूर्व में विधायक विनय भगत ने बांकी नदी वनश्री चेक डैम के पास हाई मास्क लाइट लगाने की भी घोषणा की थी जिस पर विधायक ने कहा कि बांकी नदी तट पर हाई मास्क लाइट का भूमि पूजन कर जल्द कार्य चालू किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!