वर्ष अपडेट : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 354।5 मिमी औसत वर्षा दर्ज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 354।5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 08 अगस्त तक औसत वर्षा 614।5 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 2।9 मिमी बारिश हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 333।0 मिमी, मनोरा में 382।3 मिमी, कुनकुरी में 393।7 मिमी, दुलदुला में 315।2 मिमी, फरसाबहार में 314।7 मिमी, बगीचा में 400।0 मिमी, कांसाबेल में 290।2 मिमी, पत्थलगांव में 377।3 मिमी एवं सन्ना में 383।7 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में दर्ज की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!