बीमा की प्रीमियम राशि अधिक वर्ष तक लेकर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी द्वारा 07 वर्ष तक छल कर करीबन 70 हजार रूपया किया गया गबन, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 294/2022 धारा 409,420 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी दामोदर प्रसाद चंद्रा निवासी ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2002 में जीवन बीमा पालिसी जीवन सुरभि बीमा एजेंट हेमंत कुमार पटेल निवासी केनाभाठा से कराया था, जिसका वार्षिक किस्त 10 हजार रूपये प्रति वर्ष एजेंट प्रार्थी के घर आकर ले जाता था। दूसरे वर्ष जब हेमंत कुमार पटेल पैसा लेने आया तो उसे पिछले साल का जमा पावती रसीद देते थे। एजेंट हेमंत कुमार पटेल द्वारा प्रार्थी को प्रीमियम राशि का भुगतान 15 वर्ष तक करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं देना एवं एजेंट द्वारा प्रार्थी से 20 वर्ष तक पैसा लिया गया है। प्रार्थी को बीच में दो बार 25-25 हजार रूपये का बोनस प्राप्त हुआ था। प्रार्थी को तिसरा बोनस मिलना था। किन्तु अभिकर्ता द्वारा वर्ष 2013 के बाद बीमा कम्पनी को प्रीमियम राशि का भुगतान ही नही किया गया।

अभिकर्ता हेमंत कुमार पटेल द्वारा प्रार्थी की बीमा राशि को नहीं पटाने के कारण प्रार्थी की पालिसी बंद हो गई थी और दिनांक 22 जुलाई 22 को प्रार्थी को बीमा कम्पनी से पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 67 हजार की राशि मिलना बताते हुए, जिसमें आवश्यक दस्तावेज लेकर जांजगीर बीमा कार्यालय में सम्पर्क करने हेतु कहा गया था। जांजगीर कार्यालय में पहुंचकर पूछताछ करने पर कार्यालय द्वारा प्रार्थी की पालिसी को वर्ष 2013 से बंद होना तथा वर्ष 2015 तक प्रिमियम जमा करने उपरांत ही बोनस प्राप्त होना बताया गया। प्रार्थी से अभिकर्ता हेमंत पटेल द्वारा 07 वर्ष तक छल कर करीबन 70,000/- हजार रूपये गबन करने संबंधी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 294/2022 धारा 409,420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी हेमंत कुमार पटेल निवासी केनाभांठा को दिनांक 08 अगस्त 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में हायक निरीक्षक एस.एन.मिश्रा, प्रधान आरक्षक – श्रवण चौहान, प्रधान आरक्षक – राम प्रसाद चौहान, आरक्षक – दीपेंद्र मधुकर, आरक्षक – वेश जाटवर एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!