जिले में थानों एवं यातायात पुलिस के द्वारा मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही, 195 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए कुल 52,100/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल
August 8, 2022मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र में चलाया जा रहा है विशेष अभियान
इस अभियान के अंतर्गत कार्यवाही के दौरान 24 वाहनों को किया गया है जप्त, जिसे न्यायालय में किया जावेगा पेश
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
इस विशेष अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही में थाना जांजगीर से 07 प्रकरण में 2100/- रूपये, बाराद्वार से 05 प्रकरण में 1500/- रूपये, बलौदा से 04 प्रकरण में 1200/- रूपये, अकलतरा से 07 प्रकरण मे 2100/- रूपये, थाना पामगढ से 11 प्रकरण में 3300/- रूपये, तथा 01 वाहन जप्त कर न्यायालय में पेश, थाना मुलमुला में 07 प्रकरण में 2100/- रूपये, नवागढ से 04 प्रकरण में 1200/- रूपये, चांपा से 08 प्रकरण में 2400/- रूपये, 16 वाहन जप्त कर न्यायालय में पेश, बम्हनीडीह 05 प्रकरण में 1500/- रूपये, बिर्रा से 03 प्रकरण में 900/- रूपये,सारागांव से 01 प्रकरण में 500/- रूपये, हसौद से 02 प्रकरण में 600/- रूपये,सक्ती से 06 प्रकरण में 1800/- रूपये, मालखरौदा 07 प्रकरण में 2100/- रूपये, चन्द्रपुर से 07 प्रकरण में 2100/- रूपये, नगरदा से 04 प्रकरण में 1200/- रूपये, थाना शिवरीनारायण से 07 वाहन जप्त कर न्यायालय में पेश, चौकी अड़भार से 01 प्रकरण में 300/- रूपये, फगुरम से 04 प्रकरण मे 1200/- रूपये,पंतोरा से 01 प्रकरण मे 300/- रूपये, यातायात से 77 प्रकरण में 23700/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
वाहन चेकिंग के दौरान, बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों, वाहन में स्टेपनी नही रखने वाले, नो पार्किग में खड़े, मोटर सायकल में तीन सवारी चलने, बिना सीट बेल्ट लगोय वाहन चलाना, नम्बर प्लेट अस्पष्ट होने वाले वाहनों पर भी की गई कार्यवाही।