कलेक्टर जशपुर ने पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया, बांकी नदी तट पर वृहद वृक्षारोपण किया गया

कलेक्टर जशपुर ने पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया, बांकी नदी तट पर वृहद वृक्षारोपण किया गया

August 9, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जशपुर नगरीय क्षेत्र स्थित बांकी नदी के तट पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय  सीएमओ जशपुर सुश्री ज्योत्स्ना टोप्पो, विभिन्न समाजसेवी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अग्रवाल, डीएफओ सहित बांकी नदी बचाव समिति के सदस्यों द्वारा  बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचाव का संदेश दिया गया। साथ ही रोपित पौधों के बचाव के लिए नदी के दोनों किनारों में तार फेसिंग के माध्यम बाउंडरी का निर्माण किया जा रहा है।  कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में पेड़ो का अत्याधिक महत्व है। इस हेतु सभी को अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देना चाहिए।