ट्रेक्टर बैटरी एवं फ़्रीज चोरी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, कब्जे से 16 नग बैटरी एवं 01 नग फ्रीज कुल कीमती 122200 रुपये किया गया बरामद

ट्रेक्टर बैटरी एवं फ़्रीज चोरी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, कब्जे से 16 नग बैटरी एवं 01 नग फ्रीज कुल कीमती 122200 रुपये किया गया बरामद

August 9, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी द्वारा थाना सक्ती, मालखरौदा, डभरा, नगरदा क्षेत्र में दिया चोरी को अंजाम

आरोपी को अपराध कमांक 93 / 2022 धारा 379 भादवि एवं इस्तगाशा क्रमांक 02/2022 धारा 41 ( 1-4 ) जा.फौ. , 379 भादवि के प्रकरण में दिनाँक 09.08.22 को किया गया गिरफतार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी वसंत कुमार गबेल निवासी बुंदेली ने दिनाँक 15.04.22 को चौकी अड़भार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर के सामने  खड़े ट्रेक्टर में लगे एक एक्साईड कंपनी की बैटरी को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है जिस पर चौंकी अडभार थाना मालखरौदा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 93 / 2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी दिनांक 08.08.22 को एक व्यक्ति भारी मात्रा में ट्रेक्टर बैटरी एवं फ्रीज बेचने हेतु ग्राहक की तलास कर रहा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर  आरोपी राजू वैष्णव को ग्राम करीगांव के पास पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त बैटरी को तथा थाना सक्ती, मालखरौदा, डभरा, नगरदा  क्षेत्र के आसपास खड़े ट्रेक्टर से बैटरी एवं एक घर से नग फ्रीज को मोटर सायकल से घुम घुम कर चोरी करना एवं उसे अपने घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया गया ।

आरोपी के कब्जे से एक नग एक्साईड कंपनी की बैटरी एवं घटना में प्रयुक्त बजाज सी टी 100 मोटर सायकल को बरामद किया गया

आरोपी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए हुए 15 नग विभिन्न कंपनीयों के बैटरीयों , एक नग लाल रंग का फ्रिज जुमला कीमती लगभग 122000 / – रूपये को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41 ( 1-4 ) जा.फौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया

आरोपी महेंद्र वैष्णव उम्र 31 वर्ष निवाशी सुखदा थाना डभरा हाल मुकाम हरदी भाठा को दिनांक 09.08.2022 को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं चुराई हुई समानो को बरामद करने में उप निरीक्षक नवीन पटेल , प्रआर पुष्पेन्द्र कुमार कंवर , आर . जोगेश राठौर , उमेश साहू , सेतराम पटेल , राजेश कुमार साहू, रामकुमार यादव , हरिहर सिंह , राजेश धिरहे , रूपेश कवर का सराहनीय योगदान रहा ।