युवक से लूट करने के मामले में नारायणपुर पुलिस ने 2 महिलाओं सहित कुल 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी
August 10, 2022आरोपी भोक्तो यादव एवं अन्य 02 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना का 01 आरोपी फरार लगातार पता-तलाश जारी,
थाना नारायणपुर में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 82/22 धारा 342, 34, 394 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
प्रार्थी कैलाश यादव उम्र 30 साल निवासी झगरपुर थाना बगीचा ने दिनांक 08.08.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 07.08.2022 को खेती-किसानी संबंधी कार्य से अपने मामा के घर ग्राम कलिबा गया था, वह अपने मामा से खेती कराने के लिये 08 हजार रू. लिया और खाना खाने के बाद रात्रि लगभग 08ः00 बजे अपने घर झगरपुर जाने के लिये अपने मोटर सायकल HF डिलक्स से निकला, वह ग्राम चुल्हापानी होते हुये जा रहा था कि रात्रि होने एवं हाथी प्रभावित जंगल पास में होने से रात्रि में लगभग 09 बजे ग्राम चुल्हापानी में रोड किनारे बैठे लोगों से हाथी के आने के संबंध में जानकारी ले रहा था उसी दौरान वहां पर एक व्यक्ति आया और प्रार्थी के मोटर सायकल को देखकर अपना मोटर सायकल बताते हुये चोरी करने का आरोप लगाकर फोन कर अपने परिजनों को बुलाया, वे सभी मिलकर प्रार्थी के मोटर सायकल को खींचते हुये एवं मारपीट करते हुये प्रार्थी को अपने घर में ले गये। प्रार्थी के मोटर सायकल कीमती 60 हजार रू. मोबाईल 01 नग कीमती 04 हजार रू., घड़ी 02 हजार रू., 01 सोने की अंगूठी कीमती 05 हजार रू. एवं नगदी रकम 08 हजार कुल रकम 79 हजार रू. को छिनकर वे सभी अपने पास रख लिये। आरोपी एवं उसके परिजनों ने मिलकर प्रार्थी के हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर शरीर के विभिन्न हिस्से में मारपीट किये। आरोपियों ने प्रार्थी के पिता का मोबाईल नंबर लेकर उन्हें अपना परिचय दिया, जिस पर प्रार्थी के माता-पिता वहां आये और थाना में जाकर रिपोर्ट कराने पर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 342, 34, 394 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना नारायणपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपीगणों को अभिरक्षा में लिया। आरोपी भोक्तो यादव के कब्जे से 01 नग HF डिलक्स मोटर सायकल एवं अन्य महिलाओं से नगदी रकम 02 हजार रू. एवं 01 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी भोक्तो यादव उम्र 61 साल निवासी चूल्हापानी थाना नारायणपुर एवं अन्य 02 महिला उम्र क्रमशः 45 वर्ष एवं 30 वर्ष के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 09.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना का 01 आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक एन.एल.राठिया, उ.नि. जगसाय पैंकरा, प्र.आर. 174 रंजित खलखो, आर. 498 पूरनचंद पटेल, आर. 521 प्रमोद रौतिया, म.आर. 96 अर्चना किरण तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।