पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी का पर्दाफाश करने एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मनित

पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी का पर्दाफाश करने एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मनित

August 10, 2022 Off By Samdarshi News

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जिले के थाना सारागांव क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था जिनके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 31.07.22 को चोरी के मुख्य सरगना अमृत पटेल एवं उसके सहयोगी नागेन्द्र पटेल को एम्बुश लगाकर कोरबा से जांजगीर आने वाले रास्ते में घात लगाकर पकड़ा गया जिनके द्वारा थाना सारागांव क्षेत्र के अतिरिक्त थाना अकलतरा, जैजैपुर एवं सक्ती क्षेत्र में अपने एवं साथी उत्तम कुमार शर्मा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुये सोने, चांदी नकदी रकम सहित लगभग 8 लाख रूपये बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

इस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एवं उनके कब्जे से चोरी किये हुये सोने, चांदी नकदी रकम सहित लगभग 8 लाख रूपये बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने वाले उनि सुरेश धु्रव, थाना प्रभारी सारागांव, सउनि संतोष तिवारी, प्र.आर. यशवंत राठौर, मनोज तिग्गा, राजकुमार चंदा, आरक्षक मनीष राजपूत, रोहित कहरा, अर्जुन यादव अश्वनी राठौर, कैलाश चंद्रा, बसंत कुमार साहू, उमेश रत्नाकर, उमेन्द्र जायसवाल, राहुल कुमार एवं चिरंजीव कमलेश को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

थाना बाराद्वार क्षेत्र में ग्राम बस्ती बाराद्वार थाना बाराद्वार में  कानून व्यवस्था स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने वाले प्र.आर. दामोदर जायसवाल, नंदूराम साहू, बुद्धेश्वर पटेल, अलेक्स मिंज, फारूक खान, गौर सिंह कंवर, राकेश राठौर, खगेश्वर साहू एवं अश्वनी जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार थाना डभरा क्षेत्र के आर.के.एम.पावर प्लांट उच्चपिंडा में  कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी।  जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने वाले निरीक्षक रूपक शर्मा, निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सतरूपा तारम, निरीक्षक डेरहा राम टंडन, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, निरीक्षक कमल किशोर महतो, उनि सुरेश धु्रव, उनि सनत कुमार मात्रे, उनि योगेश पटेल, उनि पुष्पराज साहू, उनि शिवचरण चौहान, उनि नवीन पटेल, सउनि एस. एन. मिश्रा, प्र.आर. जितेन्द्र सिंह परिहार, राकेश तिवारी लालाराम खुंटे, आर. चिरंजीव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।