नकदी रकम एवं युरिया खाद चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
August 11, 2022आरोपियों को दिनांक 10.08.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपियों के कब्जों से चोरी किये हुये नकदी रकम एवं युरिया खाद जुमला कीमती 2960 रूपया किया गया बरामद
आरोपियों के विरूद्ध थाना बाराद्वार में अपराध कमांक 212/22 धारा 457, 380, 34 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चम्पा
थाना बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाले प्रार्थी रिखी राम श्रीवास द्वारा थाना बाराद्वार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से नकदी रकम 18500 रूपये एवं 02 बोरी यूरिया खाद कुल जुमला कीमती 19460 रूपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध कमांक 212/22 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फूटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर कमलेश साहू उम्र 33 वर्ष एवं नरेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी किरारी द्वारा चोरी करने की सूचना प्राप्त होने पर दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुये नकदी रकम 2000 रूपये एवं 02 बोरी यूरिया कीमती कुल जुमला 2960 रूप्ये बरामद किया गया।
आरोपी कमलेश साहू उम्र 33 वर्ष एवं नरेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी किरारी को दिनांक 10.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, सउनि अश्वनी निरंकारी, प्र.आर. दामोदर जायसवाल, आर. फारूख खान, राकेश राठौर एवं थाना बाराद्वार स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।