आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर झंडा कार्यक्रम के अंतर्गत जशपुर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में फहराया गया तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर झंडा कार्यक्रम के अंतर्गत जशपुर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में फहराया गया तिरंगा

August 11, 2022 Off By Samdarshi News

कलेक्टर ने 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक ‘‘हर घर झण्डा कार्यक्रम’’ आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आम लोगों में देश भक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में भी वृद्धि हो। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज कलेक्टोरेट कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय विकास खंड शिक्षा कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग , जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, बगीचा नगर पंचायत , कोतबा नगर पंचायत, जिला शिक्षा कार्यालय, नागरिक आपूर्ति कार्यालय और सभी विकास खंड के कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा फहराया गया और अभियान को सफल बनाया जा रहा है

कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है इस कार्यक्रम में कार्पोरेट एवं निजी संगठनों को भी भाग लेने एवं अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है इस अवसर पर समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में झण्डा फहराया जा रहा है राज्य शासन के वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है पॉम्पलेट, बैनर एवं संचार के अन्य माध्यमों से भी झण्डा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिले के सभी टोल नाकों, चेक पोस्ट आदि में पॉम्पलेट एवं स्टीकर आदि का वितरण कर आमजनों को हर झण्डा घर कार्यक्रम को सफल बनाने जागरूक किया जा रहा है