शासकीय उचित मुल्य दुकान में धोखाधड़ी कर गबन करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी नैला पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों द्वारा 5,31,915 रुपये की खाद्यान्न राशि का किया गया गबन

Advertisements
Advertisements

आरोपियों को दिनांक 12.08.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 542/2022 धारा 420, 409, 34 भादवि पंजीबद्ध

 समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

श्रीमती प्रीति ठाकुर  खाद्य अधिकारी द्वारा  दिनांक 10.08.22 को चौकी नैला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मरकाडीह में शासकीय उचित मुल्य की दुकान का संचालन मां शारदा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 22.07.2022 6को उक्त स्व सहायता समूह का भौतिक सत्यापन करने पर शासन के द्वारा राशनकार्ड धारियों/हितग्राहियों को आंबटन हेतु उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न सामग्रियों को माह जुलाई 2022 में राशन कार्डधारियों को वितरण न कर खाद्यान्न सामग्री चावल 111.20, क्विंटल शक्कर 3.59 क्विटंल एवं नमक 3.99 क्विटंल कीमती 5,31,915 रुपये को मां शारदा महिला स्व सहायता समूह मरकाडीह के अध्यक्ष पूर्णिमा महंत एवं सचिव पार्वती महंत के द्वारा धोखाधड़ी कर गबन करना पाये जाने जाने पर आरोपियों के विरूद्ध चौकी नैला थाना जांजगीर में अप0 क्र0 542/2022 धारा 420, 409, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी पूर्णिमा दास महंत एवं पार्वती दास महंत दोनों निवासी मरकाडीह को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने एवं खाद्यान्न राशि का गबन करना पाये जाने पर  दिनांक 12.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर, सउनि0 रामखिलावन साहू, म0प्र0आर0  राजकुमारी खुटें एवं आर0 महेश राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!