देश की सुरक्षा के लिए शहीदों ने अपना सब कुछ न्यौछावर किया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Advertisements
Advertisements

हमर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों के परिजनों का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सम्मान स्वरूप शहीदों के परिजनों को सौंपा तिरंगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

शहीदों के परिजनों का सम्मान करना हम सबके लिए भावुक क्षण होता है वहीं हमें उनकी शहादत पर गर्व भी है। हमारे जवानों ने अपने परिवार की चिंता किये बगैर देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए कहीं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों में ‘हमर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों ने कर्तव्यपथ पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिजनों का ख्याल रखें। उन्होंने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप सब हमारे परिवार का हिस्सा हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित शहीदों के परिजनों को उनके पास जाकर शॉल, श्रीफल और तिरंगा देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में राजनांदगांव के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद श्री वी.के. चौबे, शहीद मेजर श्री सत्यप्रदीप दत्ता, शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भास्कर दीवान, शहीद प्रधान आरक्षक श्री हीरा सिंह निषाद, शहीद लेफ्टिनेंट श्री पंकज विक्रम, शहीद निरीक्षक श्री दुष्यंत सिंह, शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, शहीद सहायक उपनिरीक्षक श्री कौशलेश सिंह, शहीद श्री चिरंजीव बघेल, शहीद प्रधान आरक्षक संजय यादव, शहीद आरक्षक श्री रामकुमार साहू, शहीद लेफ्टिनेंट श्री अरविंद दीक्षित, शहीद आरक्षक श्री वेदप्रकाश यादव, शहीद लेफ्टिनेंट श्री राजीव पांडेय, शहीद प्रधान आरक्षक श्री प्रफुल्ल शुक्ला, शहीद आरक्षक श्री झाडूराम वर्मा, शहीद आरक्षक श्री खिलानंद साहू और शहीद आरक्षक श्री धनराज मोटघरे के परिजनों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री सत्यनाराण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, श्री अमितेष शुक्ला, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, मेयर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!