शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलिया में 04 कक्ष उपलब्ध, हाई स्कूल की कक्षाएं नये स्कूल भवन में संचालित हो रही
August 16, 202201 जर्जर कक्ष हेतु प्राक्कलन मंगाकर मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजा गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बगीचा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलिया का विगत दिवस 14 अगस्त 2022 को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलिया के 02 कमरे अच्छी स्थिति में हैं तथा 01 कक्ष खराब स्थिति में है। 02 अतिरिक्त कक्षों में हाई स्कूलों की कक्षाएं संचालित हो रही थी। हाई स्कूल कलिया का नवीन भवन बनकर तैयार हो जाने के कारण हाई स्कूल की कक्षाओं को नये स्कूल भवन में संचालित हो रही है। अब पूर्व माध्यमिक शाला में 04 कक्ष उपलब्ध हैं। जिसमें कक्षा 6वीं, 7वीं एवं कक्षा 8वीं अच्छे से संचालित की जा रही है। समस्या का निराकरण कर लिया गया है। 01 जर्जर कक्ष का प्राक्कलन मंगाकर मरम्मत हेतु राशि की मांग का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।