निजात अभियान : अवैध शराब के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी, 38 पाव अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

नाम आरोपी :– गोविंदा नायक पिता दशरथ नायक, उम्र 45 वर्ष, निवासी मोतीसागर पारा कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब,  गांजा, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 16 अगस्त 2022 को  जरिए मुखबीर सूचना मिला कि मोती सागरपारा निवासी एक व्यक्ति पुराना बस स्टैंड कोरबा में एक झोला में अवैध रूप से देसी शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश की तलाश कर रहा है।

जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिया अनुसार व्यक्ति को पकड़ा गया। उसके पास एक झोला रखा था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 20 पाव देसी प्लेन शराब व 18 पाव देसी मदिरा मसाला शराब कुल 38 पाव देसी शराब अवैध रूप से मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध  आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक अरुण तिर्की, नवरतन सिदार की सक्रिय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!