मानिकपुर पुलिस की सतर्क और सक्रिय कार्यवाही में आदतन चोर आरोपी हुआ गिरफ्तार, चार नग डायनेक्स कंपनी की बैटरी एवं एक स्कूटी जप्त
August 16, 2022पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ की कार्यवाही
चोरी हुए चार नग डायनेक्स कंपनी का बैटरी की कुल कीमत ₹ 40,000/-
चोरी में प्रयोग किया गया एक सफेद रंग का स्कूटी क्रमांक सीजी 12AN 4658 कीमती ₹ 50,000/- आरोपी के कब्जे से जप्त
नाम आरोपी– घनश्याम उपाध्याय पिता बसंत लाल उपाध्याय उम्र 36 वर्ष साकिन गोकुल गंज सीतामढ़ी कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को मानिकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कदमहाखार अचंभा मंदिर के पास स्कूटी क्रमांक सीजी 12 AN 4658 में 4 नग बड़ी बैटरी रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
इस मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली राजीव श्रीवास्तव द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लालन पटेल के द्वारा विशेष टीम गठित कर प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत, आरक्षक आलोक टोप्पो, हेराम चौहान, जय प्रकाश यादव को कार्यवाही के लिए भेजा गया था, जिस पर टीम द्वारा मौका स्थान पर घेराबंदी कर स्कूटी क्रमांक सीजी 12 AN 4658 के चालक को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम पता घनश्याम उपाध्याय बताया, जिसके कब्जे में 04 नग डायनेक्स कंपनी का बड़ी बैटरी और घटना में प्रयोग किया एक स्कूटी मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बड़ी गाड़ियों से बैटरी को चोरी करना स्वीकार किया। स्कूटी और बैट्रियों एवम वाहन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी को धारा 41(1–4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के अंतर्गत इस्तगासा क्रमांक 20/2022 तैयार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।