जन्माष्टमी के अवसर पर जशपुर जिले के सभी नगरीय निकायों में निर्मित्त किए गए कृष्ण कुंज का होगा शुभारंभ
August 18, 2022स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा पौध रोपण कर कृष्ण कुंज का किया जाएगा शुभारंभ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं वृक्षारोपण को लोगों से जोड़ने व विशिष्ट पहचान देने के लिये पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज के निर्माण की सराहनीय पहल की गई है। जिसका कल जन्माष्टमी के अवसर पर शुभारंभ किया जाएगा। इसी कड़ी में जिले के नगर पालिका जशपुर के दरबारी टोली सहित अन्य नगर पंचायतो में भी विकसित की गई कृष्ण कुंज का कल जन्माष्टमी के अवसर पर प्रातः 11 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में पौधरोपण कर शुभारंभ किया जाएगा। इस हेतु सभी नगरीय निकाय में लगभग एक एकड़ की भूमि में कृष्ण कुंज का निर्माण किया गया है साथ ही सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण की गई है। जहां बरगद, पीपल, नीम, कदंब जैसे अन्य सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हमारे देश में बरगद, पीपल, नीम, कदंब तथा अन्य वृक्षों की पूजा करने की अत्यंत प्राचीन परंपरा है। मनुष्य के लिए वृक्षों की अत्याधिक उपयोगिता होने के कारण ही हमारी परंपराओं में इन्हें महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। वृक्षों की अमूल्य विरासत का संरक्षण हम सबका परम कर्तव्य है। इस हेतु मनुष्य के लिये जीवनोपयोगी वृक्षों को नगरीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लगाया एवं संरक्षित करने के लिए कृष्ण कुंज का निर्माण किया जा रहा है।