जिला पंचायत जशपुर के सामान्य सभा के बैठक सम्पन्न: लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, विस्तार से जानने के लिये पढ़े पूरी खबर….

जिला पंचायत जशपुर के सामान्य सभा के बैठक सम्पन्न: लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, विस्तार से जानने के लिये पढ़े पूरी खबर….

August 18, 2022 Off By Samdarshi News

बादल खोल अभ्यारण्य के अधिकारी को उपस्थित होने हेतु निर्देश जारी किया गया साथ ही अभ्यारण्य क्षेत्र में हाथियों के लिये चारे की व्यवस्था करने किया गया निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 18.082022 को अध्यक्ष महोदया श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्षता में सामान्य सभा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष की अनुमति से प्रारंभ की गई बैठक में एजेण्डावार चर्चा की गई. जिसमें निम्नानुसार निर्णय लिये गये। वनमंडलाधिकारी, जशपुर द्वारा जिला जशपुर द्वारा सदन को यह अवगत कराया गया कि वर्षाऋतु 2022 में पौधा रोपण जानकारी, आवर्ती चराई के तहत् स्वीकृत कार्यों की जानकारी, एफ.आर.ए./ कलस्टर के विकास कार्यों के प्रस्ताव की जिलावार एवं वनमण्डलवार जानकारी, मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न नर्सरियों में पौधा तैयारी की जानकारी, हाथि द्वारा की गई जनहानि / जनघायल / फसल हानि / पशुहानि / मकान हानि / एवं अन्य हानि एवं वितरित मुआवजा राशि की जानकारी एवं प्रपत्र – 02 अन्य वन्यप्राणियों द्वारा की गई जनहानि की जानकारी विस्तार से दी गई। मानव अध्यक्ष महोदया द्वारा सड़क किनारे वृक्षों की कटाई की भरपाई के कहा गया और साथ ही सड़क किनारे आम, जामुन, कटहल फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बादल खोल अभ्यारण्य के अधिकारी को उपस्थित होने हेतु निर्देश जारी किया गया साथ अभ्यारण्य क्षेत्र में हाथियों की चारे की व्यवस्था की जाए।

इसके ही सदस्यों द्वारा औषाधि वृक्ष लगाने का निर्देश दिया गया। श्री एम.आर भगत, सहायक संचालक, कृषि विभाग, जिला जशपुर द्वारा सदन को यह अवगत कराया गया कि सहकारी क्षेत्र में उर्वरक की मांग, उपलब्धता एवं वितरण, रवी में सरसों एवं अलसी बीज मिनिकीट वितरण, गोधन न्याय योजना के तहत् गोठानों में पशु पालकों से गोबर क्रय की दैनिक प्रगति, ऑनलाईन वर्मी खाद विक्रय विवरण एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत एकीकृत किसान पोर्टस में पंजीयन की जानकारी विस्तार दिया गया।

अध्यक्ष महोदया, द्वारा लोखण्डी ग्राम पंचायत में वर्मी कम्पोट खाद निर्माण गुणवत्ता की जाँच हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही गौठानों में वर्मीकम्पोट निर्माण हेतु केचुए की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता एवं निर्मित खाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश किया गया। सहायक संचालक उद्यान विभाग जिला जशपुर द्वारा सदन को यह अवगत कराया गया कि जिसमें विभाग से संचालित योजनाओं जैसे फल क्षेत्र विस्तार तृतीय वर्ष रखरखाव, काजू रखरखाव तृतीय वर्ष, सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती, उद्यानिकी मयंत्रीकरण, कटाई पश्चात् प्रबंधन के बारे में विस्तार से सदन को जानकारी अवगत कराई गई।

मान० सर्व सदस्यों द्वारा मिर्ची एवं टमाटर की खेती को मैदानी इलाको में भी विस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही कृषि कार्य हेतु प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अगली बैठक में बीज निगम के अधिकारी को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉ आर टोप्पो, जिला परिवार कल्याण स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सदन को जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समिति को जिले में संचालित योजनाओं में गर्भवती माता पंजीयन, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण, पूर्ण टीकाकरण, कोविड टीकाकरण (प्रथम डोज) एवं (द्वितीय डोज), परिवार नियोजन (पुरूष नसबंदी), परिवार नियोजन (महिला नसबंदी), आईयूसीडी निवेषन पीपीआईयूसीडी निवेषन, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (पहचान एव उपचार), राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम (स्क्रीनिंग ). राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (पहचान एवं उपचार ). राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम (मोतियाबिंद आपरेशन), राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम (रक्त पट्टी जांच) हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (स्वीकृति के विरूद्ध सचालित) मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं आयुष्मान भारत कार्ड से लाभांन्वित हितग्राही के संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

अध्यक्ष महोदया, द्वारा जिले एनिमिया उनमूलन हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम संबंधि जानकारी चाही गई जिसमें उनके द्वारा एनिमिया से पीड़ित हाईरिस्क महिलाए जो ज्यादातर पहाड़ी कोरवा जनजाति पहाडी क्षेत्र में निवासरत होते है, जहाँ स्वस्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर एनिमिया पीड़ित ग्रामीणों को कैंप लगाकर जागरूक करने एवं स्वस्थ जॉच करने हेतु निर्देश जारी किया गया।

सर्व सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अधि / कर्म की सूची तैयार करने तथा जिन कर्मचारी की नियुक्ति जिस स्थान में की गई उनके मूल स्थान पर पदस्थ करने एवं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने पदस्थ स्थान में निवासरत रहने हेतु निर्देश जारी किया गया. इसके साथ सभी डॉक्टरों को मरीजों से अच्छा व्यवहार किये जाने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी, जिला- जशपुर के द्वारा योजना संबंधित कार्यों की जानकारी सदन को अवगत कराया गया कि शिक्षा विभाग (ई) ट्राइबल विभाग (टी) संवर्ग के अन्तर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक / पूर्ण माध्यमिक / हाईस्कूल / हायर सेकेण्ी शालाओं में स्कूल शिक्षा संगर्व श्अश् 346 है, स्कूल शिक्षा संवर्ग बश् 1891 है. जिसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 24 है, शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त 109 है, आजाक विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त 21 है. एवं मदरसा 22 गैर अनुदान 392 दी गई है, निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना, छात्र दुर्घटना योजना, महतारी दुलारी योजना, निःशुल्क गणवेश योजना की जानकारी, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक की जानकारी, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक मांग हेतु शासकीय / अनुदान / अशासकीय अंग्रेजी माध्यम, हिन्दी माध्यम एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति की जानकारी माध्यान भोजना की जानकारी विस्तार से दिया गया है।

मान सर्व सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया एवं जिला शिक्षा समिति की बैठक आज दिनांक तक नहीं होने के कारण नराजगी व्यक्त की गई, साथ समन्वय स्थापित कर बैठक आहूत करने हेतु निर्देश दिया गया। मैण्डेर भेलवा कलिया (बैगा टोली) अम्बाटोली, बरपानी, पतराटोली. पोकराटोली, जामचुआ स्कुल जर्जर स्थिति में है मरम्मत कराये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया। स्कूलों में शौचालय की साफ सफाई हेतु निर्देश दिया गया, साथ स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने हेतु अधिकारियों को सतत् निरीक्षण एवं शिक्षण गुणवत्ता पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ सुरंगपानी हाई स्कूल का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराये जाने हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया गया।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जिले जशपुर / पत्थलगांव में चल रहे कार्य सी.जी.आर. आई.डी. सी. एल. के द्वारा निर्माण कार्य हेतु लिये गये ऋण की व्याज की अदायगी हवाई पट्टियों का निर्माण एवं विस्तार, मुख्य जिला सड़कें, नाबार्ड, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, न्याय प्रशासन केन्द्र प्रवर्तित योजना, महाविद्यालयो भवन निर्माण, पॉलिटेक्निक भवन निर्माण, मध्यामिक भवन निर्माण एवं औधोगिक प्रशिक्षण संस्था भवन निर्माण चल रहे गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मानव अध्यक्ष महोदया द्वारा तपकरा से कुनकुरी एवं बन्दरचुवा से फरसाबहार जानकारी चाही गई और कार्यपालन अभियंता जशपुर और पत्थलगांव के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों द्वारा नराजगी व्यक्त किया गया।

मत्स्य विभाग जशपुर के द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति अवगत कराया गया है कि संचालित योजन वर्ष 2022-23 मत्स्य बीज स्थान उत्पादन – (लाख), मत्स्य बीज स्टे फाई उत्पादन (लाख में), मत्स्य बीज संचयन (स्टे. फ्राय लाख) मत्स्योत्पादन (मेटन), पट्टा आवंटन (ग्रामीण एवं सिचाई जला.) हे प्रशिक्षण विभागीय 10 दिवसीय (हित सं.). प्रशिक्षण विभागीय नवीन यो. 03 दिवसीय (हित सं), प्रदेश के बाहर अध्ययन भ्रमण, नवीन यो अन्तर्गत मछुआ सहकारी समिति को अनुदान (स.स), मत्स्य जीवि दुर्घटना बीमा ( हितस) अ.ज.जा. वर्ग के हितग्राहियों द्वारा मौसमी तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन, सामान्य व अ.ज.जा. वर्ग के हितग्राहियों द्वारा फिगर लिंग क्रय कर संचयन (50 प्रति अनुदान पर), मत्स्याखेट के लिये आर्थिक सहायता नाव जाल वितरण (हित.सं.). फुटकर मछली विक्रम योजना (सामान्य) झींगा पालन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत समस्त योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई है। मान० अध्यक्ष महोदया, द्वारा डी.एम.एफ. मद से मछली हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश किया गया। अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर द्वारा सभी माननीय सदस्यों जन-प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों / कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

इस बैठक में श्रीमती रायमुनी भगत, अध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर, उपेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर, सुश्री रत्ना पैकरा, सदस्य जिला पंचायत, सुश्री नवीना पैंकरा, सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती अनिता सिंह, सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती शांति भगत, सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती रीना बरला सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती ममता कश्यप, सदस्य जिला पंचायत, विष्णु प्रसाद कुलदीप, सदस्य जिला पंचायत, सालिक साय, सदस्य जिला पंचायत, गेंद बिहारी सिंह, सदस्य जिला पंचायत के साथ जितेन्द्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जशपुर, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, वनमण्डलाधिकारी जिला जशपुर एवं समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।