40 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत, 125 गावों को मिलने लगी गुणवत्तापूर्ण बिजली

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों की क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है। कंपनी की इस दूरगामी पहल के परिणामस्वरूप 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र मुंगेली में में 40 एमवीए क्षमता का नया अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर लिया गया। इसके ऊर्जीकृत हो जाने से 125  गावों में गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगी।  इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी एवं निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में पूर्ण करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि छ.ग. शासन की रीति-नीति के अनुपालन में पॉवर कम्पनी निरन्तर प्रगति कर ही है।

उल्लेखनीय है कि 220/132 केव्ही उपकेन्द्र मुंगेली में 4.37 करोड़ की लागत से 40 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना से दूर-दराज के गावों तक समुचित वोल्टेज पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में मदद मिलेगी। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा आवश्यकता अनुसार उच्चदाब उपकेन्द्रों की संख्या में वृद्धि करते हुए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना भी तेजी से की जा रही है, इससे दूरदराज के अंचलों तक बिजली पहुंचाने में कामयाबी मिल रही है।

ट्रांसफार्मर ऊर्जीकरण के अवसर पर पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक श्री कैलाश नारनवरे, मुख्य अभियंता श्री संदीप गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री व्ही.के. दीक्षित, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री सी.एम. बाजपेयी, आर.के. अग्रवाल, एस.के. बाजपेयी, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री जी.आर. जायसवाल, गौतम केनार, मोह. सफत हरीश एवं सहायक अभियंता वीणा धुव्र, सर्वश्री बजरंग विश्वकर्मा एवं मोहन कुमार देवांगन कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!