रोड किनारे झाड़ियों के नीचे 11 नग लोहे का एंगल रखा हुआ मिला पुलिस ने चोरी का होने के संभावना में की जपती की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

इस्तगासा क्रमांक:- 03/2022, धारा 102 जफ़्ता फौजदारी, जप्त सम्पति :- 11 नग सोलर सिस्टम का लोहे का एंगल, एक नग पिकअप क्रमांक CG12AT3911

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा संतोष सिंह (भापुसे)के द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है जिस के तारतम्य में दिनांक 18 /8/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि बताती कोरकोमा रोड स्थित रोड किनारे जंगल में सोलर सिस्टम का लोहे का एंगल को झाड़ी में छुपा कर रखा है कि सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे)एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश साहू (रापुसे)के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित करने पर चौकी राजगामार से प्रधान आरक्षक सुरेश मणि सोनवानी आरक्षक प्रेम चंद साहू सैनिक देवराज सोनी के साथ गावाहो के साथ मौका रेड करने पर कोरकोमा बताती रोड किनारे झाड़ियों के नीचे 11 नग लोहे का एंगल रखा हुआ पड़ा मिला जो चोरी का हो सकने की संभावना पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर जांच कर लिया गया है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!