पुलिस की त्वरित कार्यवाही, केबल कॉपर वायर चोर पुलिस के गिरफ्त में

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

नागार्जुन इंजीनियरिंग कंट्रक्सन (इनईसी) कंपनी दीपका के साईड मैनेजर वेन्कटेश्वर यादव पिता सोमलू यादव निवासी डी / 9 सांई गुलाब अपार्टमेंट सोमवारी बाजार दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) ने थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि आज दिनांक 20/08/2022 के करीब सुबह 03:10 बजे शिफ्ट इंचार्ज स्मृति रंजन बेल्ट ऑपरेटर मुकेश सिंह एवं तीन सुरक्षा गार्ड दिलीप मिश्रा, भरत, अखिलेश सुरक्षा डियूटी पर थे उसी समय कुछ लोग चोरी करने के नियत से कंपनी अंदर घुसे तब सुरक्षाकर्मी P1,Q1,R1 ड्राईव हाउस पर पहुचे तो देखे कुछ लोग केबल कॉपर वायर को काटकर ले जा रहे है जिनको डियूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी दौडाकर पडके जिसमें एक व्यक्ति पकडाया व अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गये एवं पकडे गये व्यक्ति के कब्जे से 18 मीटर कॉपर वायर कीमती करीबन 40000/ रूपये को थाना लाकर पेश किये जिस पर से प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मामले में प्रथम सूचना पत्र अपराध क्रमांक 164 / 2022 धारा 457,380,34 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना मे लिया गया मामले की हालात वरिष्ठ अधिकारीगण “श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह (भा०पुoसे०), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह, को अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के पकडे आरोपी सागर कुमार दिव्य निवासी सिरकीखुर्द अपने 03 साथियों के साथ मिलकर कॉपर केबल वायर को को पूछताछ करने से बताया कि नागार्जुन इंजीनियरिंग कंट्रक्सन (इनईसी) कंपनी दीपका से काटकर चोरी कर ले जाते समय पकडे जाना तथा अन्य साथियों का मौके से भाग जाने की बात बताने पर मामले में अन्य तीन आरोपियों की नाम जोडी गई है। आरोपी से चोरी गये 18 मीटर कॉपर केबल वायर जप्त किया गया है पूछताछ पर आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!