जशपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में…….

Advertisements
Advertisements

मिनी माता सम्मान हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

जशपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं विशेष रूप से अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला अशासकीय संस्था को प्रतिवर्ष ’’मिनी माता सम्मान’’ प्रदान किया जाता है। इसके तहत एक महिला संस्था को 2 लाख रूपए की राशि तथा प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के रूप में प्रदान किए जाने के प्रावधान है। इस सम्मान हेतु वर्ष 2021 के लिए प्रविष्टियाँ 11 अक्टूबर तक आमंत्रित की गई है। पुरस्कार के संबंध में निर्धारित आवेदन प्रपत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त प्रविष्टियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

युवा कैरियर निर्माण योजना के अंतर्गत प्री इंजीनियरिंग कोचिंग में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्राक्चयन परीक्षा 17 अक्टूबर को

जशपुर. युवा कैरियर निर्माण योजना हेतु प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग कोचिंग में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्राप्त आवेदन के परीक्षण उपरांत पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 रविवार को  दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, पहाड़ी चौक, तिलक नगर गुढ़ियारी रायपुर में परीक्षा का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से कहा है कि  विभागीय वेबसाईट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपनारोल नंबर, स्व-सत्यापित फोटो तथा संपूर्ण विवरण भरकर परीक्षा केन्द्र में लाए। साईट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाने की स्थिति में अभ्यर्थी की निर्धारित प्रारूप तथा रोल नंबर हेतु परीक्षा पूर्व तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जशपुर  से संपर्क कर सकते है।

प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 1 मामलों में 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 01 मामलों में प्रभावित परिजनों के लिए आरबीसी 6-4 के अंतर्गत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत ईब नदी के दुमदुमी घाट के पानी में डूबने से फरसाबहार तहसील के ग्राम धौरासांड निवासी स्व. अशोक साय पैंकरा की मृत्यु 24 दिसम्बर 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती सुशीला पैंकरा हेतु 4 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

जिले में 10 वर्षों की तुलना में 08 अक्टूबर तक औसत वर्षा 1063.8 मिमी हुई है

जशपुर. जशपुर जिले में अब तक 1131.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 08 तक औसत वर्षा 1063.8 मिमी हुई है। बीते 24 घंटे में जिले में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 1125.3 मिमी, मनोरा में 1308.4 मिमी, कुनकुरी में 1412.1 मिमी, दुलदुला में 1192.2 मिमी, फरसाबहार में 793.9 मिमी, बगीचा में 1153.6 मिमी, कांसाबेल में 997.8 मिमी, पत्थलगांव में 884.7 एवं सन्ना में 1316.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में हुआ है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!