पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना एवं चौकी में पदस्थ महिला डेस्क प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली : महिला डेस्क प्रभारियों को बालिका एवं महिलाओं के मोबाईल में अधिक से अधिक अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराने निर्देशित किया गया

August 27, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

स्कूल कॉलेजों में अध्ययनरत बच्चों के आत्महत्या की घटनाओं एवम महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में पदस्थ सभी थानाध्चौकियों में पदस्थ महिला डेस्क प्रभारियों की बैठक ली गई।

बैठक में जिले में विगत 01 सप्ताह के अंदर थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम रोगदा के 7वीं की छात्रा, चौकी नैला के ग्राम सरखों में 12 वर्षीय छात्र एवं थाना अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार के 8वीं कक्षा में अध्ययनरत 14 वर्षीय छात्र सहित कुल 03 नाबालिगों के आत्महत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके परिजनों से संपर्क कर उनके आत्महत्या के कारणों के संबंध में चर्चा करें एवं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में जाकर बच्चों को ब्रीफिंग करें।

बैठक में स्कूल कॉलेजों में जाकर बच्चों को समझाइस देते हुए उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने तथा पूर्व की भांति खेलकूद में ध्यान देने की समझाईश देने मितानिन आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं, महिला सरपंचों, स्कूल कॉलेजों में अध्ययनरत बच्चियों, स्कूल कॉलेजो में अध्ययनरत  कौशल उन्नयन केंद्र कुकिंग क्लासेस इत्यादि ऐसी संस्थान जहां महिलाओं व बालिका हो वहां जाकर अभिव्यक्ति एक के बारे में जानकारी प्रदाय करते हुए  अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराएं।

स्कूल कॉलेजों के आसपास पान ठेला चाट ठेला इत्यादि स्थानों पर आवारा युवकों के द्वारा बच्चियों एवं महिलाओं  पर फब्तियां कसने छेड़छाड़ करने की घटना न हो उसका विशेष ध्यान देते हुए इस प्रकार के लड़कों का नाम पता पता नोट कर उनके परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर आवश्यक कार्यवाही करे साथ ही आवश्यकतानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के अनुरूप कार्यवाही करें तथा उन पर कानूनी प्रावधानो के अनुरूप प्रभावी व सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया।