पुलिस की रेड कार्यवाही : 3 प्रकरणों में 18 जुआरियों पर की गई कार्यवाही, जुआरियों से 10000 रूपये किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

बलौदा, नगपुरा एवं पहरिया गांव में की गई रेड कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

नगर पंचायत बलौदा के टेक्सी स्टैण्ड, ग्राम नगपुरा के चबुतरा एवं ग्राम पहरिया में  जुआ खेलने कि सूचना पर थाना बलौदा द्वारा अलग -अलग टीम बनाकर  रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही में रितेश यादव निवासी भैंसतरा सोमनाथ भोई संजय आदित्य राजेश रजक सत्यनारायण कंवर सभी निवासी बलौदा के पास एंव फड से कुल 1340 रूपये नगदी रकम व 52 पत्ती तास को जप्त किया गया

ग्राम नगपुरा में रेड कार्यवाही के दौरान पकडे गये जुआडियान में से रमाकांत कश्यप रामकृष्ण कश्यप, रमेश कुमार कश्यप मुकेश कश्यप सभी निवासी नगपुरा के पास व फड से कुल नगदी रकम 1600 रूपये एंव 52 पत्ती तास जप्त किया गया है

ग्राम पहरिया में रेड कार्यवाही कर पकड़े गये जुआडियान, श्रवण कुमार, चित्राखन यादव, विजय सिंह, ओमप्रकाश कुंभकार मेलाराम साहू, भागवत साहू, सुनाउराम साहू, ईश्वर बरेठ, करियामालिक रजक के पास व फड से कुल 7100 रूपये नगदी रकम इस प्रकार थाना बलौदा द्वारा अलग – अलग स्थल से 03 प्रकरण 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर 18 जुआडियान के विरूध्द कार्यवाही की गयी है।

उक्त प्रकरण के कार्यवाही थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि प्रमोद महार, संजय शर्मा, कृष्णपाल कंवर प्र.आर. राजमणी द्विवेदी म. प्र. आर. जीवन्ती कुजूर आर अमन राजपूत, संतोष रात्रे, जयराम बिंझवार श्यामभूषण राठौर, जितेंन्द्र कुर्रे, रामभरोष कश्यप, देवराज लसार एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!