राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
August 30, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26/08/22 से 29/08/22 तक पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महविद्यालय मे किया गया। उद्घाटन अधिष्ठाता डा. तृप्ति नगरिया, डा. मानिक चटर्जी पूर्व विभागाध्यक्ष एनाटामी विभाग व प्रो. डा. संदीप चंद्राकर के गरिमामयी उपस्थिति मे हुआ | प्रतियोगिता मे बालक व बालिका वर्ग मे बैडमिंटन व टेबल टेनिस के सिंगल, डबल व मिक्स डबल के मैच खेले गये | पुरस्कार वितरण प्रो. पी. के. खोडियार बायो केमिस्ट्री विभाग, प्रो. संतोष सोनकर सर्जरी विभाग, प्रो. संदीप चंद्राकर सर्जरी विभाग, प्रो. विवेक पात्रे रेडियो डायग्नोसिस विभाग, डा. देबप्रिय रथ बायोकेमिस्ट्री विभाग के करकमलो से संपन्न हुआ|
सभी मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे – टेबल टेनिस (बालक) सिंगल विनर मनीष साहू, रनर निराकार पटेल,सेकंड रनर नित्यानंद पटेल, टेबल टेनिस (बालिका) सिंगल विनर मीनाक्षी भाई, रनर रोज सिंह, सेकंड रनर रीतिका तिर्की, टेबल टेनिस (बालक) डबल विनर जयंत पटेल, मनीष साहू, रनर नित्यानंद पटेल, निराकार पटेल, सेकंड रनर, विवेक साहू, नीलकंठ पटेल,
टेबल टेनिस (बालिका) डबल विनर रीतिका तिर्की, लेनिशा नागेश रनर मीनाक्षी भाई, रश्मि किरण साहू सेकंड रनर आकांक्षा पैकर, मधु किरण साहू, टेबल टेनिस मिक्स डबल विनर मधु किरण साहू, मनीष साहू, रनर, रोज सिंह, आयुष पटेल,सेकंड रनर निराकार पटेल, रीतिका तिर्की, बैडमिंटन (बालक) सिंगल विनर वी. साइ राज रनर रुद्र अमन, सेकंड रनर प्रदीप सलाम, बैडमिंटन (बालिका) सिंगल विनर दिव्या चांडक, रनर अन्जू पैकर , सेकंड रनर अंजलि मिश्रा, बैडमिंटन (बालक) डबल विनर प्रदीप सलाम, रुद्र अमन, रनर मनन मोदी, वी. साई राज, सेकंड रनर सावन, गिरीश, बैडमिंटन (बालिका)डबल विनर दिव्या चांडक, अन्जू पैकर, रनर लेनिशा नागेश, अंजलि मिश्रा, सेकंड रनर हर्षिता तलाडी, हर्षिता साहू बैडमिंटन
मिक्स डबल विनर दिव्या चांडक , रुद्र अमन, रनर अन्जू पैकर रजनिश तिर्की, , सेकंड रनर हर्षिता तलंडी,प्रदीप सलाम।
संपूर्ण प्रतियोगिता क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सुधीर राजपाल के निर्देशन मे वरिष्ठ छात्रों गौरव ध्रुव, बलबीर सिंह, अभिषेक त्यागी, अभिषेक गुजराती, आयुष पटेल, नित्यानंद, नीलकंठ पटेल व समस्त वरिष्ठ छात्रों के सहयोग से संपन्न हुई |