कुनकुरी नगर के अनेक पण्डालों मे विराजे विघ्नविनायक गणपति, शिव मंदिर परिसर में सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में हो रही नगर की मुख्य पूजा
August 31, 2022पूजन महोत्सव में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी
सर्वप्रथम पूजे जाने वाले भगवान श्री गणेश के विशेष पूजन के महापर्व का कुनकुरी नगर सहित अंचल मे धूम धाम से बुधवार को शुभारंभ किया गया। स्थानीय सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में श्री गणेश पूजा महोत्सव का प्रमुख सार्वजनिक आयोजन शिव मंदिर परिसर स्थित गणेश पण्डाल में किया जा रहा है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के पूजन के इस दस दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा व पूजन आरती के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
पूजन महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रातः सायं पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ फूलमाला प्रतियोेगिता भी आयोजित की जा रही है तथा प्रतिदिन प्रातः सायं पूजन आरती के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 9 सितम्बर को पूजन, आरती एवं हवन के उपरांत शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जित की जायेगी।
इसी प्रकार नगर के विभिन्न क्षेत्रों डुगडुिगया, आदर्शनगर, बजरंगनगर, पुरानी बस्ती, मेन रोड, बेंदरभदरा, सुखबासुपारा, गड़ाकाटा, सलियाटोली के साथ अनेक स्थलों पर विघ्नहर्ता गणपति के पूजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में गणेश पूजा महोत्सव समिति द्वारा शिव मंदिर परिसर में आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।